राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की 70.63 करोड़ से अधिक खुराक दी गई: केन्द्र
नई दिल्ली, 09 सितंबर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 70.63 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है और 96 लाख से अधिक खुराक दी जाने की तैयारी जारी है। मंत्रालय ने कहा कि राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के पास अब भी 5.58 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं, जिसका वे इस्तेमाल कर सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि टीकों की उपलब्धता बढ़ाने से टीकाकरण अभियान में तेजी आई है। राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धता का पहले से पता चलने की वजह से वे बेहतर योजना बना सकते हैं तथा टीके की आपूर्ति श्रंखला भी व्यवस्थित रहती है।