*अगवा किशोरी बरामद*
*नोएडा, 08 सितंबर।* सूरजपुर थाने के डेल्टा-2 क्षेत्र से अगवा हुई एक किशोरी को पुलिस ने आज बरामद कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि डेल्टा-2 सेक्टर में रहने वाली एक 17 वर्षीय लड़की को दिल्ली का
रहने वाला पीयूष नामक युवक कथित रूप से बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज किशोरी को बरामद कर लिया है और पीयूष को भी गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस किशोरी का डॉक्टरी
परीक्षण करवा रही है और आरोपी ने उसके साथ बलात्कार करने की बात स्वीकार की है। इस बीच पुलिस ने बताया कि सेक्टर 20 थाने के सेक्टर 8 में रहने वाली एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले प्रवेश गिरी ने कथित रूप से अश्लील हरकत की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।