जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने बताया
ग्राम पंचायतों में खुलेंगे कुटीर उद्योग
मथुरा: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पंचायती राज गिरिराज सिंह ने डीपीआरओ किरन चौधरी को आर्थिक नवोन्मेष को बढ़ावा देने हेतु निर्देश दिया साथ ही फरह बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी गांवों में कुटीर उद्योग खोलने के उद्देश्य प्रत्येक ब्लॉक से एक प्रधान को दीनदयाल धाम फरह में चलने वाले कुटीर उद्योगों का भ्रमण कराया और उनसे कुटीर उद्योग खोलने का कहा जिससे महिलाओं की अर्थ व्यवस्था मे भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। ग्राम पंचायतों में छोटे-
छोटे कुटीर उद्योग खोलने से बेरोजगार युवक व महिलाओं को रोजगार मिल सकता है। इन कुटीर उद्योगों के लिए लागत भी ज्यादा नहीं लगेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने इसकी पहल की और बताया की मथुरा जिले के 10 ब्लॉक से शिक्षित व सक्रिय 10 प्रधानों को प्रथम पाली में चुना है। उन सभी को दीनदयाल धाम,फरह में चलने वाले कुटीर उद्योगों का भ्रमण कराया। सभी प्रधानों ने धाम में पहुंचकर पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, उसके बाद
दीनदयाल धाम के निदेशक सोन पाल ने धाम में चलने वाले कुटीर उद्योगों के बारे में जानकारी दी। और बताया कि अगर कोई गांव में दुकान चलाना चाहता है तो उन्हें धाम से तैयार सामान मिल जाएगा। प्रधानों ने सभी कुटीर उद्योगों को बड़े ही विस्तार से देखा। दीन दयाल धाम में कई तरह की जड़ी बूटियां,धूपबत्ती साबुन व कपड़े और गोमूत्र,गोबर से बनने वाली धूप सहित कुर्ता,पाजमा, जाकिट, फ़तूरी,झंडी सहित कई प्रकार के कपड़े बनाये जाते है। इस प्रकार ऑवला अचार,ऑवला के अन्य कुटीर उद्योग भी लगे हुए है।उधोग में अधिकांश महिलाएं काम कर रही हैं। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने
बताया कि हम चाहते हैं कि गांव की महिलाएं खुद स्वावलंबी बने और अपना उद्योग खोलें। इसके लिए अभी 10 प्रधानों को विजिट कराई है उसके बाद सभी प्रधानों को यह कुटीर उद्योग दिखाए जाएंगे। मौजूद प्रधानों को पर्यटक केंद्र व ऑवला का बगीचा भी दिखाया। इस मौके पर फरह विकास खंड के प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रताप सिंह राना,सुनील प्रधान सिरथला,सुखवीर सिंह प्रधान हरनोंल, कन्हैया प्रधान खायरा,मानवेन्द्र सिंह प्रधान बंदी, देवेंद्र सिंह प्रधान नैनू पट्टी,जुगल किशोर प्रधान बझेड़ा,धीरज सिंह प्रधान बरोठा,बनवारी प्रधान चूराहँसी,संजय प्रधान बाटी मौजूद रहे।