करोडों के घोटाले में फंसे 15 ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू

करोडों के घोटाले में फंसे 15 ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू

बापगपत, 07 सितंबर। जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर करोडों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। शासनादेश के बाद इन 15 ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है। जांच में दोषी मिलने पर रिकवरी होगी। इसके लिए सीडीओ ने जांच टीम बनायी है। ग्राम पंचायत अधिकारियों ने कोरोना को बहाना बनाकर 40 लाख रुपये से अधिक तक की धनराशी निकाली है। 15 ग्राम पंचायत अधिकारियों पर सरकारी धन के दुरूपयोग करने का पता चला है। प्रत्येक अधिकारी ने पद का दुरूपयोग करते हुए 40-40 लाख रुपये या इससे अधिक की धनराशी निकाली।

सीडीओ रंजीत सिह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो गया था। ऐसे में कोरोना की दुसरी लहर आ गयी और ग्राम विकास अधिकारियों को कुछ जिम्मेदारियां प्रशासन की और से दी गयी थी। कोरोना से बचाव के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियों को खाते से राशी निकालकर बचाव के निर्देश दिये गये, लेकिन 15 ग्राम पंचायतों ने जरूरत से ज्यादा पैसा निकाला है। शासन स्तर पर यह मामला पकड़ में आया है। शासन से मिले निर्देश के बाद जिले के 15 ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू कर दी गयी है। दोषी पाए जाने पर सरकारी धन की रिकवरी की जाएगी।