चैम्पियंस लीग में विदेशी दर्शकों को मंजूरी देगा युएफा…
नियोन, 07 सितंबर। अगले सप्ताह शुरू हो रहे चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण के मैचों से पहले युएफा ने विदेशी टीमों के प्रशंसकों के यात्रा करने और मैच देखने स्टेडियम में आने को मंजूरी दे दी है।
युएफा ने कहा है कि पूरे यूरोप में टीकाकरण अभियान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
चैम्पियंस लीग का पहला मैच 14 सितंबर को बायर्न म्युनिख और बार्सीलोना के बीच होगा जबकि मैनचेस्टर युनाइटेड का सामना स्विस चैम्पियन यंग ब्वायज से होगा।
कोरोना महामारी के कारण पिछले सत्र में युएफा के एक भी मैच में दर्शक नहीं थे।
युएफा ने कहा ,‘‘स्टेडियम की क्षमता का पांच प्रतिशत विदेशी टीमों के दर्शकों के लिये होगा बशर्ते संबंधी स्वास्थ्य और सरकारी नियम इसकी मंजूरी दें।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोट…