समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में…
प्रारम्भ ‘संविधान बचाओ-संकल्प यात्रा’ मेरठ पहुंची…
लखनऊ 6 सितम्बर। समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में प्रारम्भ ‘संविधान बचाओ-संकल्प यात्रा’ मेरठ पहुंची। सभी ने सन् 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प किया। अधिवक्ता बूथ तहसील और हर जिले में जाकर भाजपा को हटाने का आह्वान करेंगे। अधिवक्ताओं ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया।
प्रदीप कुमार ने कहा कि भाजपा ने किसानों को धोखा दिया है उनकी आय दोगुनी करने का वादा पूरा नहीं हुआ। लेकिन महंगाई जरूर दोगुनी हो गई है। महिलाओं का चीर हरण हो रहा है। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और रहेगी। जब तक भाजपा का सफाया नहीं हो जाता तब तक यात्रा चलती रहेगी। इस यात्रा से उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का संदेश जा रहा है। मेरठ जिला पार्टी कार्यालय में भारी संख्या में समाजवादी अधिवक्ता एवं समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदीप कुमार मेरठ के पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा भोज सिंह तोमर के निधन पर उनके परिवारीजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी।
साथ ही अशरफुर्रहमान उर्फ करीम खान निवासी ग्राम व पोस्ट हलधरमऊ जनपद गोण्डा को समाजवादी लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव नामित किया गया है। समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार एडवोकेट ने शिव कैलाश यादव (एडवोकेट) को समाजवादी अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव नामित किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोट…