सीएम शिवराज भेड़ाघाट में लगाए चीकू और सीताफल के पौधे

सीएम शिवराज भेड़ाघाट में लगाए चीकू और सीताफल के पौधे

भोपाल, 06 सितंबर। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में सोमवार को जबलपुर प्रवास के दौरान सुबह भेड़ाघाट स्थित एमपीटी होटल परिसर में चीकू व सीताफल के पौधे लगाए। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से पौधेरोपण करने की अपील भी की। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा है कि-आज जबलपुर में जनप्रतिनिधियों के साथ पौधरोपण किया। ईश्वर ने यह सृष्टि सभी के लिए बनाई है। मनुष्यों के साथ ही इस पर प्रत्येक जीव और जंतु का अधिकार है। हमारा कर्तव्य है कि हमें जीवन देने वाली धरती माँ की हम रक्षा करें। इसके लिए मैं पौधा लगाता हूँ, आप भी लगाएं।

उन्होंने कहा कि चीकू में कैलोरी अधिक होती है। ये हमारे स्वास्थ्य, बाल व त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। सीताफल में विटामिन-सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है। विटामिन-सी हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है। इससे शरीर को गंभीर बीमारियों से लड़ने में सहायता मिलती है।

मुख्यमंत्री ने भेड़ाघाट स्थित एमपीटी होटल में जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट कर उनके क्षेत्र की समस्याएं सुनी और सभी से अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिये सभी जरूरी उपाय अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना आउट आफ कंट्रोल न हो, इसके लिए आमजनों के सहयोग से सभी जरूरी सावधानी बरती जाए, साथ ही सौ फीसद टीकाकरण हो। इस अवसर पर विधायक अजय विश्नोई, विधायक सुशील तिवारी इंदु, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, अभिलाष पांडे एवं रानू तिवारी मौजूद थे।