रदेश में चौथे दिन फिर राहत, 67 हजार सैंपल की जांच में 11 कोरोना मरीज मिले
भोपाल, 06 सितंबर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तीन दिन तक लगातार बढ़ने के बाद रविवार को फिर कम हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में कोरोना के 11 मरीज मिले हैं। 67 हजार सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले है। इनमें नौ मरीज जबलपुर के और दो मरीज भोपाल के हैं। शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में 22-22 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई थी। इसके पहले 18 मरीज मिले थे।
कोरेाना की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट करते हुए कहा है कि रविवार को भी सैंपलों की जांच में कमी नहीं की जाए। फीवर क्लीनिक में लोग नहीं आ रहे हैं तो औचक सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी। पिछले 10 दिन से रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या 10 से ज्यादा होने की वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 125 हो गई है। इनमें 60 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
किस जिले में कितने सक्रिय मरीज
भोपाल– 25
इंदौर–23
जबलपुर– 33
सागर –09
धार–08
राजगढ़ -04
नीमच–01
प्रदेश में पिछले 11 दिन में मिले मरीज
दिन — जांचें गए सैंपल– मरीज
5 सितंबर –67196–11
4 सितंबर–69701– 22
3 सितंबर –69130–22
2 सितंबर –68,226–18
1 सितंबर –65,970–11
31 अगस्त–62,151–11
30 अगस्त–61,096–10
29 अगस्त –68,267–10
28 अगस्त –72,139–12
27 अगस्त –73,671–10
26 अगस्त –72102–16
अभी तीसरी लहर की संभावना नहीं लग रही है। सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़े हैं, लेकिन ज्यादातार मामले वायरल फीवर के ही हैं। फिर भी बेफिक्र नहीं होना चाहिए। सदी-जुकाम होते ही खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच कराएं।
-डॉ. लाकेन्द्र दवे, छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ