अपराधियों की तलाश में दो राज्यों की जुटी पुलिस
-ऑपरेशन प्रहार में 22 संदिग्ध लिए हिरासत में, घरों में हुई तलाशी
नोएडा, 06 सितंबर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूट, स्नैचिंग और वाहन चोरी की हो रही बेतहाशा घटनाओं को रोकने के लिए हुए नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान 22 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस को दुर्गेश नामक एक कुख्यात लुटेरा हाथ लगा है, जिसके ऊपर दिल्ली व यूपी में लूटपाट के 65 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। इस बदमाश ने पुलिस को लूटपाट की कई अहम घटनाओं के बारे में जानकारी दी है। पुलिस को इससे दर्जनों ऐसे लूट करने वाले गैंग का पता चला है, जो एनसीआर में सुबह से शाम तक लूट करते है। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत खोड़ा कॉलोनी के दर्जनों घरों में सर्च अभियान चलाया। अपर पुलिस उपायुक्त
(जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि एनसीआर में हो रही अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत खोड़ा कॉलोनी में सर्च अभियान चलाया। ऑपरेशन में 120 पुलिसकर्मियों ने मिलकर खोड़ा में सर्च अभियान चलाया। इसमें दिल्ली पुलिस के 30, गाजियाबाद पुलिस के 30 और नोएडा पुलिस के 60 पुलिस कर्मी शामिल रहे। एडीसीपी ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में अपराध करने वाले 22 अपराधियों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी अपराधियों के नाम पहले से ही कई मुकदमों में दर्ज हैं। सभी हिरासत में लिए गए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कार्यवाही की जाएगी। ऑपरेशन प्रहार के दौरान पुलिस के हाथ शातिर अपराधी
दुर्गेश लग गया। दुर्गेश दिल्ली-एनसीआर में लूट की 65 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है। उन्होने बताया कि उसका कई बड़े गिरोह से संपर्क हैं। दुर्गेश के खिलाफ अलग-अलग थानों में लूट के कुल 65 मुकदमे दर्ज हैं। एडीसीपी ने बताया कि दुर्गेश से पूछताछ के दौरान उसके कई अन्य शातिर साथी भी पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार कै जरिये खोड़ा और उसके आसपास रहने वाले अपराधियों सहित शहर के अन्य बदमाशों का मनोबल पूरी तरह से तोड़ दिया है।