‘टाइगर 3’ के लिए ऐसे तैयारी कर रही हैं कटरीना कैफ, दिखाई डांस रिहर्सल की झलक…

टाइगर 3′ के लिए ऐसे तैयारी कर रही हैं कटरीना कैफ, दिखाई डांस रिहर्सल की झलक..

मुंबई, 06 सितंबर। कटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इसके लिए वह काफी मेहनत कर रही हैं और इसका सबूत उनका सोशल मीडिया अकाउंट है। हाल ही में उन्‍होंने फैंस को तुर्की में अपने डांस रिहर्सल की झलक दिखाई।

फिल्‍म की शूटिंग तुर्की में चल रही है। कटरीना ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कोरियोग्राफर्स के साथ थिरकती नजर आ रही हैं। वाइट टॉप और ब्‍लैक पैंट में वह डांस स्‍टेप करती दिख रही हैं। इस पर उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, ‘हम तुर्की में भी डांस करने के लिए जगह ढूंढ लेते हैं।’

कटरीना रूस में ‘टाइगर 3’ का शेड्यूल पूरा होने के बाद फिल्‍म के ऐक्‍टर सलमान खान और बाकी टीम के साथ हाल ही में तुर्की में लैंड हुई थीं। ऐक्‍टर्स की तस्‍वीर भी सामने आई थी जब उन्‍होंने तुर्की के कल्‍चर और टूरिजम मिनिस्‍टर से मुलाकात की थी।

एक न्‍यूज पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो ऐक्‍टर्स पॉप्‍युलर फ्रैंचाइज के तीसरे पार्ट के लिए एक लार्जर दैन लाइफ सॉन्‍ग शूट करेंगे। यह गाना ‘स्‍वैग से स्‍वागत’ से भी बड़ा होगा। बताया जा रहा है कि यह गाना फिल्‍म के आखिर में दिखाया जाएगा और इसकी शूटिंग केपडोसिया में होगी।

बता दें, ‘टाइगर 3’ का डायरेक्‍शन मनीष शर्मा कर रहे हैं। फिल्‍म में इमरान हाशमी विलन के रोल में दिखेंगे। कहा जा रहा है कि वह फिल्‍म में आईएसआई एजेंट के रोल में दिखेंगे। वह भी तुर्की में हैं और फिल्‍म के लिए तैयारियां कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट