संयुक्त राष्ट्र ने की गिनी के राष्ट्रपति को रिहा करने की अपील…
संयुक्त राष्ट्र, 06 सितंबर । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गिनी में विरोधी समूह की कार्रवाई की निंदा की है तथा राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को रिहा करने की मांग की है। श्री गुटेरेस ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से गिनी की स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रख रहा हूं। मैं बंदूक के बल पर सरकार के किसी भी अधिग्रहण की कड़ी निंदा करता हूं और राष्ट्रपति अल्फा कोंडे की तत्काल रिहाई की अपील करता हूं।” इससे पहले गिनी न्यूज वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विद्रोहियों ने राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को हिरासत में लिया है। इस बीच विरोधी समूह के नेता मैमडी डौंबौया ने सरकार को भंग करने के साथ-साथ संविधान को निरस्त करने और सीमा को बंद करने की घोषणा की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट