साध्वी निरंजन ज्योति का बीएसपी पर हमला:

साध्वी निरंजन ज्योति का बीएसपी पर हमला:

राम को मानने वालों को बोलती थी सांप्रदायिक,

एक एक्ट के तहत लोगों का हुआ उत्पीड़न

झांसी। झांसी में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये वही पार्टी है जिसकी सरकार में एक एक्ट के तहत लोगों का उत्पीड़न करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की समर्पण निधि पर बसपा को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। बसपा प्रभु श्रीराम को मानने वालों

को सांप्रदायिक और मनुवादी बोलती थी। बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के बारे में कहा कि बीएसपी सतीश चंद्र मिश्रा को आगे कर समाज को तोड़ने का काम कर रही है। कोरोना काल में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के लिए जमीन पर काम कर रहे थे। जबकि, विपक्षी पार्टियों के नेता, उनके कार्यकर्ता घरों में दुबके हुए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले

विधानसभा चुनाव में तो पार्टी ने बिना किसी चेहरे के चुनाव लड़ा था, तब 300 से ज्यादा सीटें आई थीं। 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 350 से ज्यादा सीटें जीतेंगी। ओवैसी के यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो हैदराबाद में अच्छे हैं। जिनकी मानसिकता भारत से हटकर हो, वो उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ने आते हैं तो जनता करारा जवाब देगी।