1-0 की बढ़त बना ली है, जबकि दूसरा मैच 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपना लुक बदल लिया है। सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने विराट का नया लुक शेयर किया है।
आलिम ने बड़े मजेदार में विराट की फोटो शेयर की। उन्होंने पहली फोटो में फिल्टर का इस्तेमाल किया और विराट के चेहरे पर बिल्ली लगाकर, लोगों से पूछा पहचानिए कौन? उसके कुछ ही देर बाद उन्होंने विराट और अपनी ओरिजनल फोटो शेयर कर दी। आलिम ने लिखा, ‘किंग विराट कोहली विजाग में अपने नए सुपर एजी हेयरकट में, वो रॉकस्टार हैं, जो ऑनफील्ड और ऑफफील्ड शार्प नजर आते हैं। ग्रैंड सेलिब्रेशन से बस कुछ ही दूर।’
आपको बता दें कि विराट कोहली के खाते में 9919 वनडे रन आ चुके हैं, वो 10,000 के जादुई आंकड़े से महज 81 रन पीछे हैं। पहले वनडे में विराट ने 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी। भारत ने पहले वनडे में 323 रनों का टारगेट 42.1 ओवर में महज दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। वहीं रोहित शर्मा ने नॉटआउट 152 रन बनाए थे।