सुश्री सोनिका वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा…

सुश्री सोनिका वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा…

आज राजकीय बाल ग्रह शिशु सदन मथुरा का निरीक्षण किया गया…

माननीय जनपद न्यायाधीश मथुरा श्री विवेक संगल जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 अगस्त 2021 को मध्यान्ह 1:00 बजे कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राजकीय शिशु सदन मथुरा का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण की अध्यक्षता सुश्री सोनिका वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा की गई। इस अवसर पर राजकीय शिशु सदन के प्रभारी अधीक्षक श्री राजेश वर्मा उपस्थित रहे।

राजकीय शिशु सदन मथुरा के अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आज निरीक्षण दौरान संस्था में 38 बच्चे पंजीकृत हैं, जिनमें से एक बच्चा जिला अस्पताल में भर्ती है तथा शेष बचे संस्था में उपस्थित हैं। आज दोपहर के भोजन में बच्चों को दाल, चावल, रोटी व लोकी की सब्जी दी गई थी। निरीक्षण दौरान कुछ बच्चे अपने कमरों में सो रहे थे तथा कुछ बच्चे कमरों में खेल रहे थे। छोटे बच्चों तथा बड़े बच्चों के कमरों में एक एक ए.सी. लगे पाए गए जो कि निरीक्षण दौरान चल रहे थे परंतु कूलिंग नहीं कर रहे थे। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि अविलंब इनको ठीक कराया जाए।

बच्चों को पढ़ाने हेतु अध्यापक श्री हरवीर सिंह उपस्थित थे। बच्चों से वार्ता की गई। सभी बच्चे काफी खुश प्रतीत हो रहे थे। क्रीडा कक्ष, रसोई कक्ष, दिव्यांग कक्ष, शिशु कक्ष व बड़े बच्चों के कक्ष का निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई सामान्य पाई गई।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए शिशु सदन में निवासरत नन्हे बच्चों की सुरक्षा हेतु बताया गया कि इस महामारी के दौर में माननीय उच्च न्यायालय तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना हम सबका कर्तव्य है। बच्चों के हित के लिए मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करना तथा समय-समय पर हाथ धोते रहना अति आवश्यक है।

कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सचिव सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि यदि किसी बच्चे में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे बच्चों को अन्य बच्चों से अलग कक्ष में मास्क के प्रयोग के साथ उचित दूरी पर रखा जाए तथा उनके स्वास्थ्य व चिकित्सक के परामर्श के अनुरूप भोजन व दवा इत्यादि की व्यवस्था रहे। सदन की साफ-सफाई उचित प्रकार से नियमित रूप से की जाए।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…