मुगलसराय रेलमार्ग पर रेलवे नॉनइंटरलॉकिंग कार्य करने जा रहा है। इस कारण कोलकता, बिहार व पंजाब की ओर जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही दुर्गियाना, सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर समेत कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। नॉनइंटरलॉकिंग का कार्य 24 से 30 अक्तूबर तक किया जाएगा। पहले से आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रहेंगीं निरस्त
ट्रेन तिथि
13151 कोलकता एक्सप्रेस 24 से 30 अक्तूबर तक
13152 कोलकता एक्सप्रेस 23 से 29 अक्तूबर तक
18103 जलियावाला बाग एक्सप्रेस 24 से 29 अक्टूबर तक
18104 जलियावाला बाग एक्सप्रेस 24 से 26 अक्टूबर तक
13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस 24 से 30 अक्टूबर तक
13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 24 से 30 अक्टूबर तक
12875 नीलांचल एक्सप्रेस 23 से 28 अक्टूबर तक
12876 नीलांचल एक्सप्रेस 28 व 30 अक्टूबर तक
बदले रुट से चलेंगी ये ट्रेनें
इसके अलावा ट्रेन 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 23 व 27 अक्तूबर तक, ट्रेन 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 25 व 29 अक्तूबर तक, ट्रेन 12371 हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस व 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस को 29 अक्तूबर तक, ट्रेन 12372 जैसलमेर-हावड़ा एक्सप्रेस को 25 अक्तूबर तक, ट्रेन 12353 हावड़ा-लालकुआं व ट्रेन 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस को 26 अक्तूबर तक, ट्रेन 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस को 27 अक्तूबर तक और ट्रेन 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस को 24 अक्तूबर तक नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते आसनसोल-झाझा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जाएगा।
दिवाली पर वापसी के लिए केवल दो ट्रेनों में सीटें बचीं-
दिवाली पर दिल्ली से लखनऊ आने में ही नहीं बल्कि अब वापसी में यात्रियों को काफी मुश्किलें होंगी। नियमित ट्रेनों संग अब दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें भी फुल हो चुकी हैं। हालांकि अभी दिल्ली जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं। इनमें टिकट करा कर यात्री आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।
दिवाली 7 नवम्बर को है। इसके बाद 10 व 11 यानि शनिवार व रविवार से लोगों की वापसी शुरू हो जाएगी। दस नवम्बर को लखनऊ मेल की वेटिंग 212 व 11 नवम्बर को वेटिंग 350 का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसा ही हाल एसी सुपरफास्ट, वैशाली, कैफियात, गोरखधाम, काशीविश्वनाथ, शताब्दी व हमसफर एक्सप्रेस का है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा, बरौनी, छपरा व लखनऊ से करीब दो दर्जन स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की थीं। स्पेशल ट्रेनों के आरक्षण खुलने के दो दिन बाद ही ये पूरी तरह से फुल हो गई थीं।
इन ट्रेनों में जगह खाली-
बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली एसी स्पेशल ट्रेन 04403 में 11 नवम्बर को करीब 453 सीटें खाली हैं। ये ट्रेन बरौनी से रात 9.35 बजे चलेगी जो दूसरे दिन दोपहर 12.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से बरेली, मुरादाबाद के रास्ते होकर रात 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन 04023 दरभंगा दिल्ली एसी स्पेशल में 10 नवम्बर को 453 सीटें खाली हैं। ये दरभंगा से दोपहर 12 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 3.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से बरेली मुरादाबाद होकर दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुचेंगी।
ट्रेनों में वेटिंग 11 नवम्बर को –
ट्रेन क्लास
12229 लखनऊ मेल स्लीपर- 363 थर्डएसी- 291 सेकेंड एसी-126
12429 एसी सुपरफास्ट थर्डएसी- 382 सेकेंड एसी- 138
12553 वैशाली एक्सप्रेस स्लीपर-110 थर्ड एसी-175 सेकेंड एसी- 34
12533 पुष्पक एक्सप्रेस स्लीपर 310 थर्ड एसी- 127 सेकेंड एसी-61
12231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्लीपर-160 थर्डएसी- 106 सेकेंड एसी-60