आम आदमी पार्टी के रियासती दफ्तर पत्रकार पुरम में आयोजित…
प्रोग्राम में मौलाना शरर नकवी को अहम जिम्मेदारी दी गई…
लखनऊ 21 जून। आम आदमी पार्टी के रियासती दफ्तर पत्रकार पुरम में आयोजित प्रोग्राम में मौलाना शरर नकवी को अहम जिम्मेदारी दी गई पार्टी के उच्च पदाधिकारियों ने मौलाना शरर नकवी को प्रदेश बुद्ध जीवी प्रकोष्ट का वाइस प्रेसीडेंट की जिम्मेदारी दी।
बुद्ध जीवी प्रकोष्ठ के प्रेसीडेंट जनाब डीएन खरे ने कहा कि, इस वक्त दानिशवरों को आगे आने की जरुरत है. इस वक्त देश हकीकतन बड़ी मुसिबतों से घिरा पड़ा है। कुछ तो मौजूदा हुकूमत की गलत कार्यशैलियां और कोविड जैसे महामारी की मार झेल रह है. मैं समझता हूं कि समाज को इस वक्त बुद्ध जीवी लोग ही ठीक कर सकते हैं. इस नजरिये को देखते हुए हमने मौलाना शरर नकवी को जिम्मेदारी सौंपी है. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान नतीफ साहब ने कहा कि, इनसे हम लोगों को बहुत उम्मीद है. मैं दुआं करता हूं की मौलाना शरर नकवी अपने मकसद में कामयाब हों. मौलाना शरर नकवी ने खिताब करते हुए कहा. पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…