मलिहाबाद पुलिस को फिर मिली सफलता, ट्रैक्टर बरामद…

मलिहाबाद पुलिस को फिर मिली सफलता, ट्रैक्टर बरामद…

नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा गया था, अभियुक्त गिरफ्तार…

मलिहाबाद (लखनऊ)। ग्रामीण क्षेत्र में अपराध व अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक हृदेश कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में मलिहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया है। लगभग 4 माह पूर्व जहर खुरानी गैंग द्वारा ट्रैक्टर चालक व हेल्फर को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी किये गए ट्रैक्टर सहित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पूर्व में भी इसी गैंग के दो अभियुक्तों को भी जेल भेजा जा चुका है। सीओ (मलिहाबाद) योगेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी टीम ने लगभग 4 माह पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। माल थाना क्षेत्र के मुन्नू खेड़ा गांव निवासी का ट्रैक्टर पावर ट्रेक जिसको ड्राइवर रजनीश और हेल्पर रामऔतार बीती 9 फरवरी को कसमंडीकला में भाड़ा डालकर वापस आ रहे थे तभी अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रैक्टर को रुकवा कर भाड़ा मोहान रोड लेकर चलने की बात कही जिस पर ड्राइवर राजी हो गया। मोहान रोड पर चलने के बाद नाश्ता करने की बात कह कर नाश्ते में नशीला पदार्थ खिला ड्राइवर और हेल्पर को बेहोश करने के बाद हुए चोर ट्रैक्टर ट्राली लेकर चंपत हो गए थे।
इससे पूर्व पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 अप्रैल को कानपुर देहात निवासी सुभाष और महादेव को गिरफ्तार किया था, जिनसे जानकारी मिली कि वह ट्रैक्टर मथुरा में रहने वाले कन्हैया लाल शर्मा को बेंचा गया था, उसने रविवार को गिरफ्तार सूर्य नारायण सिंह कुशवाहा निवासी सरसावा थाना मीरगंज (बिहार) को ट्रैक्टर बेच दिया था।
पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस को बताया गलत जानकारी देकर यह ट्रैक्टर हमको बेचा गया, शक होने पर ट्रैक्टर हम वापस करने मथुरा जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने ट्रैक्टर सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। एसपी (ग्रामीण) हृदेश कुमार ने बताया पिछले 4 माह पूर्व ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसकी जांच पड़ताल करते हुए क्राइम ब्रांच के दरोगा द्वारिका प्रसाद प्रजापति और मलिहाबाद के दरोगा कुलदीप सिंह को इस केस में लगाया गया जिसमें लगभग 2 माह पहले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था उन्ही की निशानदेही पर आगे की कार्रवाई करते हुए चोरी गया ट्रैक्टर बरामद किया।

पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,