रिलेशनशिप को ऑफिशल करने के लिए बेताब कटरीना…
विकी को स्क्रीन पर इंटिमेट सीन करने पर दी वार्निंग…
मुंबई, 05 जून। कटरीना कैफ और विकी कौशल ने भले ही अभी तक अपने रिश्ते को आधिकारिक नहीं किया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर गलती से पोस्ट हुईं उनकी तस्वीरों से हर किसी को उनके रोमांस की जानकारी हो गई है। हालांकि, दोनों के फैंस चाहते हैं कि जल्द ही उन दोनों का रिलेशनशिप ऑफिशल हो जाए। अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि दोनों कब तक अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हैं लेकिन कटरीना कैफ को विकी कौशल के स्क्रीन पर इंटिमेट सीन से आपत्ति है और वह अपने रिश्ते को सबके सामने लाना चाहती हैं।
कटरीना कैफ और विकी कौशल ने साल 2021 का स्वागत एक साथ किया था यानी इस कथित कपल ने अलीबाग में न्यू ईयर मनाया था। इस दौरान उनके साथ सनी कौशल और इसाबेल कैफी भी थीं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है लेकिन खबरों की मानें तो दोनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। चर्चा है कि विकी कौशल के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने के लिए कटरीना कैफ बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि ऐक्टर के पिता उन दोनों के रिश्ते को लेकर खुश नहीं हैं और उन्होंने अपने बेटे को इस बारे में सचेत कर चुके हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि कटरीना कैफ अब विकी कौशल के प्रेफेशनल लाइफ में अपनी जगह बना रही हैं और उन्होंने ऐक्टर की अपकमिंग फिल्मों में इंटिमेट सीन को लेकर अपनी आपत्ति व्यक्त की है। विकी कौशल फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। ऐसा लगता है कि कटरीना कैफ ने हिंट दे दिया है वह फिल्म में सारा अली खान के साथ कैमरे के सामने ज्यादा इंटिमेट न हों।
बताते चलें कि इससे पहले विकी कौशल ने स्क्रीन पर तापसी पन्नू के साथ ‘मनमर्जियां’ में, कियारा आडवाणी के साथ ‘लस्ट स्टोरीज’ में, अंगीरा धर के साथ ‘लव पर स्क्वायर फुट’ में और शोभिता धूलिपाला के साथ ‘रमन राघव’ में इंटिमेट सीन किया हैं। लेकिन अब कटरीना कैफ को विकी कौशल के ऐसे सीन से असहज करते हैं।
कैटरीना कैफ और विकी कौशल को बीते साल अंबानी की होली पार्टी में एक साथ देखा गया था। दिसंबर, 2020 में कटरीना कैफ ने अपने घर पर क्रिसमस की पार्टी रखी थी। इस पार्टी में विकी कौशल भी पहुंचे थे। इसके अलावा पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कबीर खान, अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, अंगद बेदी और नेहा धूपिया भी शामिल हुई थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ फिल्म ‘फोन भूत’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में भी काम कर रही हैं। वहीं, विकी कौशल के पास सुजीत सरकार की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ और आदित्य धर की फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….