मात्र तीन दिनों में हत्या की घटना का किया सफल अनावरण…
पैसों के लालच में आकर व्यक्ति की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों पुलिस ने किया गिरफ्तार
इटावा/उत्तर प्रदेश-: जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना बढपुरा पुलिस टीम द्वारा पैसों के लालच में आकर व्यक्ति की हत्या करने वाले 03 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
दिनांक 23.05.2021 थाना बढपुरा के अन्तर्गत ग्राम अनारी के कच्चे रास्ते पर स्कूटी से दबे अज्ञात मृत व्यक्ति की सूचना प्राप्त हुयी । इस सूचना पर उच्चाधिकारियों एवं थाना बढपुरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर शव की कब्जे में लेकर पंचायनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । घटना स्थल मिली स्कूटी के चैचिस नम्बर से मृतक की शिनाख्त हरविलाश भणडारी पुत्र सामान्दाराम भण्डारी निवासी 5/436 रामनगर शहगंज आगरा के रुप मे हुयी जिसकी सूचना संबंधित थाने पर देकर उसके परिजनों को अवगत कराया गया । मृतक के पुत्र द्वारा शव की शिनाख्त अपने पिता के रुप में की गयी एवं बताया कि दिनांक 18.05.2021 को वह घर से किसी काम की कह कर निकले थे जो कि अक्सर काम के सिलसिले में जाया करते थे। मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर थाना बढपुरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा हत्या की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी एवं थाना बढपुरा से पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर ताबडतोड कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी ।
आज दिनांक 26.05.2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक अधेड उम्र के व्यक्ति की हत्या करने वाले घटना में सम्मलित 03 अभियुक्तों को उधन्ना पुरा गॉव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा मृतक हरिविलास से कुछ पैसे उधार लिए थे जिनको वापस करने के लिए हरिविलास द्वारा बार- बार मांग की जा रही थी दिनाकं 18.05.2021 को उसे आगरा से गॉव सुरेखीपुरा थाना पछायगांव में बुलाकर दिनांक 22.05.2021 को दोपहर के समय योजनाबद्ध तरीके से उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी तथा मृतक पास से रखे तीस हजार को ले लिया गया । मृतक को उसी की स्कूटी पर रखकर उसे कृष्णा नगर से अवारी जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्कूटी सहित छोड दिया गया एवं पुलिस से बचने हेतु सबूत मिटाने के लिए उसके कपडे, जूते, मोबाइल को जला दिया गया तथा स्कूटी की नम्बर प्लेट को जला कर मिट्टी में दबा दिया था एवं अभियुक्तों के कब्जे से मृतक 17300 रुपए बरामद किए गए है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…