कंगना रनौत ने फलस्‍तीन पर इजरायली हमले को ठहराया सही…

कंगना रनौत ने फलस्‍तीन पर इजरायली हमले को ठहराया सही…

लोग बोले- इस्‍लामोफोबिक…

 

मुंबई, 13 मई । बीते कुछ वक्त से कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिनके कारण वह कई बार निशाने पर आ चुकी हैं। कथित तौर पर अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण ट्विटर पर बैन किए जाने के बाद अब कंगना इंस्टाग्राम पर अपनी गुस्सा निकाल रही हैं।

 

कंगना रनौत ने अब इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी जंग पर रिऐक्ट किया है। ऐक्ट्रेस ने कहा है कि इस जंग में भारत, इजरायल के साथ खड़ा है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में भारत इजरायल के साथ खड़ा है।’

 

कंगना ने आगे लिखा, ‘अपने देश और लोगों को इस कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से बचाना हर राष्ट्र का मौलिक अधिकार है और इसमें भारत, इजरायल के साथ खड़ा है। जो लोग यह सोचते हैं कि आतंकवाद को धरना और कड़ी निंदा के जरिए जवाब देना चाहिए, उन्हें इजरायल से सीखना चाहिए।’

 

कंगना के इस बयान के बाद लोग ऐक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं और कुछ सपॉर्ट भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो अब कंगना के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी सस्पेंड किए जाने की मांग कर दी है।

 

दरअसल यरुशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद में फलीस्तीनियों और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को झड़प हो गई थी, जिसमें कुछ फलीस्तीनियों के साथ-साथ बच्चे और सैकड़ों लोग मारे गए। इसके जवाब में हमास के चरमपंथी गुटों ने यरुशलम पर रॉकेट से हमला कर दिया, जिसमें करीब 20 लोगों की मौत की खबर है।

 

वहीं बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के कारण कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था। ट्वीट में कंगना ने ममता बनर्जी के लिए एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….