अंकिता लोखंडे क्लीवेज वाली तस्वीर पर हो रहीं जबरदस्त ट्रोल…
बोले यूजर- पागल हो गई, क्या दिखाना चाह रही हो…
मुंबई, 24 अप्रैल। अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं और फैन्स को उनका यह अंदाज पसं नहीं आ रहा। अंकिता लोखंडे की एक तस्वीर पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, जिसमें उनका क्लीवेज नजर आ रहा है। लोगों ने काफी भद्दी बातें कही हैं और पूछा है कि यह तस्वीर पोस्ट कर वह क्या दिखाना चाह रही हैं। हालांकि, बता दें कि यह एक अकेली तस्वीर नहीं है बल्कि उनकी एक बड़ी सी तस्वीर का क्रॉप्ड हिस्सा है जो उन्होंने अलग-अलग हिस्सों में पोस्ट किया है।
अंकिता लोखंडे की क्लीवेज वाली तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है। इस तस्वीर में अंकिता वाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका क्लीवेज भी दिख रहा है। यूजर्स अंकिता की इस तस्वीर पर बिना पूरा माजरा जाने उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों ने उनसे सवाल किया है कि वह इस तस्वीर में क्या दिखाना चाह रही हैं।
एक ने कहा है- क्या दिखाना चाह रही हो, शर्म नहीं आती। एक और यूजर ने लिखा- शर्म करो कपड़े उतारने पर उतर आई हो। दूसरे यूजर ने कहा है- ऐसा पोस्ट मत डाला करो। एक अन्य शख्स ने कहा है- पगला गई है क्या, ये क्या शेयर कर रही हो? क्या हो गया है तुमको, क्यों अजीब-अजीब हरकतें करने लगती हो तुम। कुछ ने पूछा है- क्या देखें इसमें।
बता दें कि यह क्रॉप तस्वीर है, जो कि उनकी अलग-अलग तस्वीर का एक हिस्सा है। कुछ यूजर्स ने इस ओर इशारा भी किया है, लेकिन ट्रोल करने वाले आंखें बंद कर उन्हें भला-बुरा सुना रहे हैं।
अंकिता लोखंडे लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। हालांकि अंकिता को इन ट्रोल से फर्क नहीं पड़ता। अंकिता ने ट्रोल करने वालों का एक वीडियो पोस्ट कर जवाब भी दिया था। अंकिता ने कहा था, ‘मैं अपने डांस वीडियोज़ बनाती हूं क्योंकि मुझे अच्छा लगता है, लेकिन मैं बहुत दिनों से देख रही हूं कि लोग गालियां दे रहे हैं, बहुत गंदा-गंदा बोलते हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग मुझे क्या होलते हैं लेकिन मेरे मम्मी-पापा को बहुत बुरा लगता है। वे काफी सेंसिटिव हैं, वे इस इंडस्ट्री से नहीं हैं तो उनके लिए ये सब डाइजेस्ट करना बहुत मुश्किल होता है कि लोग ऐसे क्यों गाली देते हैं और मैंने क्या गलत किया है।’
सुशांत को लेकर ट्रोल पर भी अंकिता ने जवाब दिया था। अंकिता ने कहा था, ‘मैं बस यही कहना चाहूंगी कि कोई भी किसी का रिश्ता जज नहीं कर सकता। किसी को कोई हक नहीं है कि वह किसी और के रिश्ते पर उंगली उठाए। क्योंकि जो लोग आज मुझपर उंगली उठा रहे हैं, वे मेरे रिश्ते को जानते ही नहीं थे। और इतना ही था तो अब क्यों आकर लड़ रहे हैं, पहले कहां थे आपलोग? जब सारी चीजें खत्म हो रही थी हमारी लाइफ में। मुझे ब्लेम किया जाता है जबकि मेरी कोई गलती ही नहीं है।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…