उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के…
निर्देशों के क्रम में के0जी0एम0यू0 के ट्रामा सेंटर को पूरी तरह से कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा…
लखनऊ 15 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में के0जी0एम0यू0 के ट्रामा सेंटर को पूरी तरह से कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आज अपने कार्यालय कक्ष में इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार व के0जी0एम0यू0 के फैकेल्टी मेंबर्स के साथ बैठक में यह निर्णय लिया है। ट्रामा के कोविड हॉस्पिटल में परिवर्तित हो जाने के उपरांत हार्ट के पेशेंट का इलाज लारी में, गायनेकोलॉजी से संबंधित केस क्वीन मैरी में तथा कैंसर से संबंधित समस्याओं को कैंसर इंस्टीट्îूट में देखा जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों संबंधित मरीजों को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आज कैंसर इंस्टीट्îूट का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंसर इंस्टीट्îूट में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर हाल में 18 अप्रैल, 2021 तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि रेमडेसिवीर के किसी प्रकार की कालाबाजारी के मामले संज्ञान में आने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…