उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन से हर कोई आहत है। देश की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले एनडी तिवारी के पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली के तिलक लेन आवास ले जाया गया, जहां शुक्रवार शाम तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। शनिवार सुबह 11 बजे उनका पार्थिव शरीर लखनऊ और फिर रविवार सुबह काठगोदाम (उत्तराखंड) ले जाया जाएगा। यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उत्तराखंड में तीन और उत्तर प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक
उत्तराखंड में तीन दिन, जबकि उत्तर प्रदेश में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। यूपी में तिवारी के अंतिम संस्कार के दिन झंडे आधे झुकाए जाएंगे। अगर अंत्येष्टि यूपी में होती है तो पुलिस सम्मान के साथ की जाएगी।
दो राज्यों का सीएम बनने वाले पहले नेता
नारायण दत्त तिवारी देश के पहले ऐसे नेता थे, जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री रहे। इसके अलावा उन्होंने योजना आयोग के उपाध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रिमंडल में वित्त, पेट्रोलियम और विदेश मंत्रालय तथा आंध्र प्रदेश के राज्यपाल का भी कार्यभार संभाला। वह नवगठित उत्तराखंड के तीसरे मुख्यमंत्री बने लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पहले सीएम थे।