सतीश कौशिक की बेटी हॉस्पिटल में…
बोले- रोने की आवाज सुनकर दिल टूट जाता है…
मुंबई, 30 मार्च । बॉलिवुड ऐक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अब सतीश कौशिक की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है जिसके बाद वह हॉस्पिटल से बाहर आ गए हैं। हालांकि यह अभी भी उनके लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि उनका परिवार और उनकी बेटी वंशिका अभी भी हॉस्पिटल में ही भर्ती हैं।
हालांकि अब सतीश की बेटी वंशिका की रिपोर्ट भी अब निगेटिव आ गई हैं। एक हालिया इंटरव्यू में सतीश कौशिक ने कहा, ‘मैं रिकवर हो रहा हूं और कुछ और दिन घर में क्वॉरेंटीन रहूंगा। लेकिन मेरी बेटी वंशिका अभी भी पिछले 5 दिनों से हॉस्पिटल में है। उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ गई है मगर उसका बुखार नहीं जा रहा है। प्लीज उसके लिए दुआ करें।’
इस पर बात करते हुए सतीश ने आगे कहा, ‘यही मुद्दा है। दरअसल कोविड के बारे में कुछ बी निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है। अभी भी हालत खराब है। वंशिका कोविड निगेटिव आ गई है मगर फिर भी बीमार है। उसे काफी बुखार है और जब मैं उसके रोने की आवाज फोन पर सुनता हूं तो मेरा दिल टूट जाता है। दुआ करता हूं कि ऐसे कठिन समय पर भगवान अपने बच्चों का ख्याल रखे।’
बता दें कि पिछले कुछ ही दिनों में बॉलिवुड के बहुत से सिलेब्रिटीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, आशीष विद्यार्थी, विक्रांत मैसी, कार्तिक आर्यन, फातिमा सना शेख, वरुण धवन, कृति सैनन जैसे बहुत से नाम शामिल हैं। हालांकि इनमें से लगभग सभी ने कोरोना को सफलतापूर्वक मात दे दी है जबकि कुछ लोग अभी भी रिकवर कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…