कंटेस्टेंट की क्यूटनेस देख नीतू कपूर को आई ऋषि कपूर की याद…

कंटेस्टेंट की क्यूटनेस देख नीतू कपूर को आई ऋषि कपूर की याद…

 

मुंबई, 26 मार्च । ‘इंडियन आइडल 12’ के वीकेंड एपिसोड पर नीतू कपूर पहुंच रही हैं। इस रिऐलिटी शो का पूरा एपिसोड ऋषि कपूर को डेडिकेट किया गया, जहां रणबीर कपूर ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया। इस दौरान नीतू कपूर की आंखों से आंसू बह गए।

 

इस शो के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रणबीर कपूर भी जुड़े, जो इस वक्त कोरोना से संक्रमित हैं और क्वॉरंटीन रह रहे हैं। रणबीर कपूर ने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘मुझे याद है जब मैं और मेरी बहन छोटे थे तो मॉम ने मुझे क्लासिकल सिंगिंग क्लासेस में भर्ती किया था।’ रणबीर की इन बातों को सुनकर नीतू उन्हें चुप रहने का इशारा करती दिख रही हैं।

 

रणबीर कपूर आगे कहते हैं, ‘जो हमारे गुरुजी थे उन्होंने मां से कहा- मैं आपकी बेटी को तो सिका पाऊंगा, लेकिन आपका जो बेटा है उसके पास न सुर न ताल की समझ है तो प्लीज आप इसे कराटे क्लास या कहीं औऱ भर्ती कीजिए। क्योंक उनसे तो यह न हो पाएगा।’ इसके बाद नीतू की बेटी रिद्धिमा भी स्क्रीन पर नजर आईं और उन्होंने कहा ‘मां आप हमारे फैमिली की मजबूत महिला हो, हस सभी आपसे प्यार करते हैं… आप हमारी टाइमलेस इंडियन आइडल हो।’

 

इस वीडियो में नीतू कपूर ऋषि कपूर के साथ अपनी फिल्म ‘खेल खेल में’ के फेमस सॉन्ग ‘एक मैं और एक तू’ पर डांस परफॉर्म भी करती दिख रही हैं। इसके बाद नीतू जिस कंटेस्टेंट (दानिश) के साथ डांस करती हैं उन्हें देखकर कहती हैं- क्या यह थोड़ा बहुत ऋषि जी जैसा नहीं दिख रहा? कुछ तो है एक सा। क्यूटनेस, स्माइल, कुछ तो है जो उनके जैसा है।’

 

इसके बाद आदित्य नारायण कहते नजर आ रहे हैं कि ऋषि कपूर जितने कमाल के ऐक्टर थे उतने ही कमाल के वह डांसर भी थे। उन्हें बीच में टोकते हुए नीतू कहती हैं- बिल्कुल गलत, वह सबसे खराब डांसर थे। इसके बाद नीतू कपूर इशारा करते हुए कहती हैं कि वह सिर्फ सिर से कमर तक डांस करते थे, लेकिन उनका लेग मूव्स बहुत खराब था।

 

इसी के साथ नीतू कपूर ने एक किस्सा शेयर किया और बताया ‘एक मैं और एक तू’ गाने की शूटिंग के दौरान एक स्टेप्स में राइट और सामने जाने था मूव्स करते हुए और उनसे यह हो ही नहीं रहा था। नीतू ने बताया कि वह परेशान हो गई थीं कि इनसे यह डांस क्यों नहीं हो रहा। उन्होंने कहा, ‘उनका फेस, उनके हैंड मूवमेंट इतने अमेजिंग थे कि उनके पैरों पर किसी की नजर ही नहीं पड़ती थी।’

 

याद दिला दें कि पिछले साल 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया। हाल ही में नीतू कपूर ने ऐक्टर की डेथ के 11 महीने पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया, जो उनके आखिरी न्यू यॉर्क ट्रिप का था। इस वीडियो में दोनों न्यू यॉर्क की सड़क पर चकाचौंध के बीच मस्ती में चलते दिख रही हैं और ऋषि कपूर गुनगुनाते नजर आ रहे थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…