बार्डर पर चल रहा अवैध शस्त्र फैक्टरी का हुआ भंडाफोड़…
असलहों जखीरा के साथ शस्त्र मास्टर माइंड गिरफ्तार…
इटवा सिद्धार्थनगर ।।बलरामपुर बार्डर पर शस्त्र फैक्टरी का हुआ खुलासा, चार अदद देशी तमंचा निर्मित व 11 अदद अर्ध निर्मित तमंचा व शस्त्र बनाने के सामान बरामद। राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व सुरेश चन्द्र रावत,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के नेतृत्व में बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम बुड्ढी खास के अन्तर्गत बंधा के पास जो सीमा जनपद बलरामपुर के पास स्थित है बन्धे के किनारे स्थित बाग के अन्दर बनी झोपड़ी में कुछ लोग अवैध शस्त्र का निर्माण व विक्रय रात्रि के समय चोरी से करते हैं कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा पुलिस फोर्स व प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज कृष्णदेव सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचंकर अभियुक्त इरसाद पुत्र हफीजुल्ला निवासी वासा दरगाह थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को रात्रि के समय गिरफ्तार किया गया तथा 04 अदद तमंचा 12 बोर निर्मित, 11 अदद नाल लोहे का, एक अदद सुम्मी, एक अदद हथौड़ी लोहे की बेट लगी हुई, 6 अदद बड़ी स्प्रिंग, 12 अदद छोटा बड़ा स्प्रिंग, 3 अदद रिंच, 3 अदद छीनी छोटा बडा, 8 अदद छोटा बड़ा रिपिट, 68 अदद छोटा बड़ा रिपिट, 2 अदद नट बोल्ट, एक अदद लोहे की आरी ब्लेड लगी हुई, एक अदद लोहे का गोल ठीहा, एक अदद लोहे की सड़सी, एक अदद पेचकस, एक अदद लोहे की धौकनी, 5Kg कोयला, 2 अदद लोहे की चौड़ी पत्ती, 3 अदद लोहे की तिकोनी पत्ती, एक अदद लोहे की लम्बी पत्ती, 4 अदद लोहे की पत्ती, आठ अदद लोहे का वार्सल, एक अदद अधजली मोमबत्ती, व एक पैकेट मोमबत्ती व एक डिब्बा माचिस अभियुक्त के पास से बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना मे विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।।
पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…