पेट्रोल डीजल की कीमतों में 19वें दिन भी बदलाव नहीं…
नई दिल्ली, 18 मार्च। विदेशों में कच्चे तेल में नरमी आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को लगातार 19वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ।
विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में नरमी का रुख देखा जा रहा है। सिंगापुर में लंदन ब्रेंट गिरकर 68 डॉलर प्रति बैरल पर से नीचे आ गया।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 फरवरी को इन दोनो की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी और इन दोनों की कीमतें पूरे देश में सार्वकालिक रिकार्ड स्तर पर है।
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है।
जानकारों का कहना है कि देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण अभी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …