एनईआर के सीनियर डीसीएम ने महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों से की मुलाकात…
लखनऊ, 13 मार्च। उत्तर प्रदेश और रेलवे की सीनियर महिला हैंडबॉल खिलाड़ी इन दिनों अभ्यास में जुटी है, जिससे आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर सके। उत्तर प्रदेश और रेलवे की महिला टीम के संभावितों का कैंप इन दिनों चौक स्टेडियम में चल रहा है। कैंप में नार्थ ईस्टर्न रेलवे लखनऊ डिवीजन के सीनियर डीसीएम अम्बर प्रताप सिंह पहुंचे। उन्होंने अभ्यास कर रही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें आगामी चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामना दी। इस अवसर पर एनईआर के क्रीड़ा सचिव बीआर वरूण के साथ रेलवे टीम के कोच सचिन चौधरी और अरविंद यादव के साथ उत्तर प्रदेश टीम के कोच मोहम्मद आसिफ ओर प्रभाकर पाण्डेय भी मौजूद थे। बताते चलें कि 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप बरेली में 17 से 21 मार्च तक होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…