बॉलीवुड में चल रहे है मीटू मूवमेंट के बाद कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स के नाम सामने आ चुके है। इस मूवमेंट में अनु मालिक पहले भी सामने आ चुका है। इसके बाद अनु मलिक की मुश्किलें अब और बढ़ती नजर आ रही हैं। बता दें कि इससे पहले अनु मालिक पर सिंगर सोना महापात्र ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। ऐसे में एक और प्लेबैक सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मालिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। श्वेता ने ट्विटर के जरिए अपनी कहानी बयान की है। श्वेता ने 15 साल की उम्र में यौन शोषण का आरोप लगाया है।
श्वेता ने लिखा, ‘यह वर्ष 2000 था जब मुझे ‘मोहब्बतें’ फिल्म में लीड सिंगर के तौर पर लॉन्च किया गया और मैं इस कामयाबी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे अच्छे गीत हासिल करने की कोशिश कर रही थी।’ उन्होंने लिखा कि वह संगीतकार की फैन थीं। 2001 के बीच में अनु मलिक के मैनेजर ने उन्हें अंधेरी के एम्पायर स्टूडियो में उनसे मिलने के लिए फोन कर बुलाया तो वह एक्साईटेड हो गईं।