एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेशन आॅफिस मुम्बई, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर वादी से…
180999/- रूपये की आॅनलाइन ठगी करने वाले अन्र्तराज्यीय गैंग के 04 साइबर ठगों को…
साइबर क्राइम थाना, अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार…
साइबर क्राइमः एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेशन आॅफिस मुम्बई, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर वादी से 180999/- रूपये की आॅनलाइन ठगी करने वाले अन्र्तराज्यीय गैंग के 04 साइबर ठगों को साइबर क्राइम थाना, अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार।
दिनांकः 29.12.2020 को वादी अतर सिंह, (सैक्शन इंजीनियार रेलवे मुरादाबाद) पुत्र उदयराम सिंह नि0 म0ंन0 254 रेलवे स्टेशन कालौनी सिविल लाइन अलीगढ़ मो0 न0 9760581645 से अभियुक्तों द्वारा एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंश मुम्बई आॅफिस कस्टमर केयर अधिकारी बनकर वादी की मिच्यौर एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंश पोलिसी की बकाया धनराशि को रिफण्ड कराने का झांसा देकर वादी से आन लाइन 180999/- रूपये की ठगी के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर परिक्षेत्रीय साईबर क्राइम थाना अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ में मु0अ0ंस0 07/2020 धारा 419, 420 भादवि व 66डी आई0टी0एक्ट पंजीकृत किया गया।
उक्त अपराध के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक, साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। उक्त अभियोग की विवेचना से अभियुक्त 1. आंकिब रजा नि0 28,11 हित्मतपुरी त्रिलोकपुरी सरोदा खादर नई दिल्ली 2. सलमान हैदर पत्रु परवेज हैदर नि0 35/184 ब्लोक 35 त्रिलोकपुरी ईस्ट दिल्ली 3. तारिक पुत्र रफीक नि0 तृतीय तल 20/357 नि0 त्रिलोकपुरी ईस्ट दिल्ली 4. संदीप गुप्ता पुत्र हरिमोहन गुप्ता निवासी फ्लैट नं0 140बी तृतीय तल सैक्टर 2 वैशाली थाना कौशाम्बी जनपद गाजियाबाद मूल निवासी कैउटरा रेलवे क्रोसिंग बांदा थाना बांदा जिला बांदा उत्तर प्रदेश के द्वारा मिलकर आपराधिक षड़यत्र रच कर साइबर ठगी को अंजाम देने के आधार पर अभियोग में धारा 120बी भा0द0वि0 की बढ्ोत्तरी की गयी।
दिनांकः 25.2.2021 को उक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त 1.संदीप गुप्ता पुत्र हरिमोहन गुप्ता निवासी फ्लैट नं0 140बी तृतीय तल सैक्टर 2 वैशाली थाना कौशाम्बी जनपद गाजियाबाद मूल निवासी कैउटरा रेलवे क्रोसिंग बांदा थाना बांदा जिला बांदा उत्तर प्रदेश उम्र करीब 27 वर्ष 2. तारिक पुत्र स्व रफिक निवासी 3 फ्लोर 20/357 त्रिलोकपुरी थाना त्रिलोकपुरी ईस्ट दिल्ली मूल निवासी घोडे वाली गली पूर्वा फयाज अली थाना देहलीगेट जनपद मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष 3. हिमांशु शेखर पुत्र स्व0 विशम्बर प्रसाद श्रीवास्तव निवासी फ्लैट नं0 140बी 3तक फ्लोर सैक्टर 2 वैशाली थाना कौशाम्बी जनपद गाजियाबाद मूल निवासी विद्यापति नगर चकदा मधुबनी बिहार थाना राजनगर बिहार उम्र करीब 32 वर्ष 4. अदनान अख्तर पुत्र अनवर हुसैन निवासी ए/687 गली नं0 18 श्रीराम कालौनी राजीव नगर दिल्ली 94 थाना खजूरी खास दिल्ली 94 मूल निवासी सरधना थाना सरधना जनपद मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तारी हेतु साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ से गठित टीम द्वारा जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 से गिरफ्तार किया।
अपराध करने का तरीकाः-
ऽ अभियुक्तों द्वारा मोबाइल फोन से वादी को काल करके एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेशन आॅफिस मुम्बई कस्टमर केयर अधिकारी बनकर वादी की उक्त एस0बी0आई0 पोलिसी की जानकारी लेना।
ऽ वादी की मिच्यौर एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंश पोलिसी जो कि वादी ने पूर्व में ही विड्राल कर ली थी, में और धनराशि बकाया है अभियुक्तों द्वारा वादी को बताया गया।
ऽ उक्त बताई गयी बकाया धनराशि को आॅन लाइन रिफण्ड कराने का वादी को झांसा दिया।
ऽ वादी से उक्त अतिरिक्त पेमेंट के लिए अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कुछ परसंटेेज पैसे पोलिसी ऐजेण्ट माॅग रहा है, जोकि दिये गये एकाउण्टों में कई बार आॅन लाइन पैसे डलवा कर 180999/- रूपये की ठगी कर ली ।
अभियुक्तों का विवरण:-
1.संदीप गुप्ता पुत्र हरिमोहन गुप्ता निवासी फ्लैट नं0 140बी तृतीय तल सैक्टर
२. वैशाली थाना कौशाम्बी जनपद गाजियाबाद मूल निवासी कैउटरा रेलवे क्रोसिंग बांदा थाना बांदा जिला बांदा उत्तर प्रदेश उम्र करीब 27 वर्ष 2. तारिक पुत्र स्व रफिक निवासी 3 फ्लोर 20/357 त्रिलोकपुरी थाना त्रिलोकपुरी ईस्ट दिल्ली मूल निवासी घोडे वाली गली पूर्वा फयाज अली थाना देहलीगेट जनपद मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष 3. हिमांशु शेखर पुत्र स्व0 विशम्बर प्रसाद श्रीवास्तव निवासी फ्लैट नं0 140बी 3तक फ्लोर सैक्टर 2 वैशाली थाना कौशाम्बी जनपद गाजियाबाद मूल निवासी विद्यापति नगर चकदा मधुबनी बिहार थाना राजनगर बिहार उम्र करीब 32 वर्ष 4. अदनान अख्तर पुत्र अनवर हुसैन निवासी ए/687 गली नं0 18 श्रीराम कालौनी राजीव नगर दिल्ली 94 थाना खजूरी खास दिल्ली 94 मूल निवासी सरधना थाना सरधना जनपद मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष
अभियुक्तो से बरामदगी का विवरणः-
03-अदद मोबाइल एन्ड्रोइड, 5-किपैड फोन ेंउेनदह ामलचंक, 13-सिम, 07- बैंको के डेबिट कार्ड,
01-आर.सी नम्बर क्स्5ै।ग्१७७३, 01-डी.एल न्च्९०२०१६०००४०६७, 01- पैन कार्ड नम्बर क्श्रच्ळ4098ड, 01-आधार नम्बर 762179335876 ,01 वोटर आई कार्ड नम्बर छटट१०६०४१७, 01-क्राइम इन्फोर्मेशन ब्यूरो का कार्ड संदीप गुप्ता के नाम से, 01-।ग्प्ै ठ।छज्ञ की चेक बुक, 01- प्छक्न्ैस्छक् ठ।छज्ञ की चेक बुक, 520 रुपये 3 अदद एन्ड्रोइड फोन,1. त्म्क्डप् 8। क्न्।स्, 2. छव्ज्ञप्। 6.1 च्स्न्ै,3. ै।डैन्छळ ळव्स्क्म्छ,02- सिम,01- चेक बुक प्क्थ्ब्,01- ।ग्प्ै ठ।छज्ञ टप्ै। ब्।त्क्म,01-म्ग्ज्त्। प्छब्व्डम् ब्।त्क्,01- थ्प्छव् च्।ल्डम्छज् ठ।छज्ञ त्न्च्।ल् डेबिट कार्ड,01-ळव्स्क् क्म्ठप्ज् टप्ै। ब्।त्क्,01-तारिक का पैन कार्ड नम्बर ठन्व्च्ज्6581स्,01- आधार कार्ड,जेब से 340 रुपये 01- लैपटोप समदवअं मय बींतहमत के 02 अदद प् च्भ्व्छम्,1. प् च्भ्व्छम्,2. प् च्भ्व्छम्,3 अदद एन्ड्रोइड फोन,1- डप् च्भ्व्छम्,2- त्म्क्डप् 9 च्त्प्डम्, 3- डप् का एक सफेद रंग,04- सिम,01- कीपैड फोन छव्ज्ञप्। त्ड110
01- चेक बुक पंजाब एण्ड सिंध बैंक
01-बुक न्श्रश्रट।छ ैड।स्स् थ्प्छ।छब्म् ठ।छज्ञ
01- भ्क्थ्ब् ठ।छज्ञ चेक बुक
01- ज्ञव्ज्।ज्ञ ड।भ्प्छक्त्। ठ।छज्ञ चेक बुक
01- पास बुक ठ।छज्ञ व्थ् ठ।त्व्क्।
02- न्श्रश्रट।छ ैड।स्स् थ्प्छ।छब्म् ठ।छज्ञ त्न्च्।ल् क्म्ठप्ज् ब्।त्क्
01- ज्ञव्ज्।ज्ञ ड।भ्प्छक्त्। टप्ै। ब्।त्क्
01- ठ।छक्भ्।छ ठ।छज्ञ त्न्च्।ल् क्म्ठप्ज् ब्।त्क्
01- क्प्ळप् ठ।छज्ञ ठल् क्ठै टप्ै। ब्।त्क् व थ्म्त्क्त्।स् ठ।छज्ञ त्न्च्।ल् क्म्ठप्ज् ब्।त्क्
01- पैन कार्ड हिमांशु कुमार पैन नम्बर क्ळग्च्ज्ञ9951।
01- दूसरी पैन कार्ड हिमांशु शेखर के नाम से पैन नम्बर ब्फडच्ै1236। अंकित है
01- आधार कार्ड आधार नम्बर 273094106149
02- मोहर
01- स्टैम्प पैड
जेब से 500 रुपये का एक नोट बरामद हुआ 01- लैपटोप भ्च् च्।टप्स्प्व्छ
01- एन्ड्रोइड फोन व्च्च्व् थ्15
02- किपैड मोबाइल
02- सिम
01-पैन कार्ड ठत्ज्ञच्।2970भ्
01- च्।ल्ज्ड च्।ल्डम्छज् ठ।छज्ञ त्न्च्।ल् डेबिट कार्ड च्स्।ज्प्छन्ड
01- प्क्थ्ब् ठ।छज्ञ टप्ै। ब्।त्क्
01- आधार कार्ड नम्बर 385037398290
जेब से 1510 रुपये
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…