सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम सख्त जांच के आदेश…
मोहनलालगंज के एक गांव में दबंगों द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर हो रहे कार्य को तत्काल रुकवाया और कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए एक और जहां सरकार द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने की निर्देश दिए हैं वहीं कुछ लोग शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं इसी कड़ी में मोहनलालगंज के गौरा गांव में दबंगों द्वारा गाटा संख्या 1580 सहित अन्य गाटा संख्या पर कब्जा हो रहा था सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी विकास कुमार सिंह ने तत्काल काम रुकवाने के निर्देश दिए व टीम गठित कर जांच के दिए आदेश उप जिलाधिकारी ने बताया कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया था जिसे तत्काल रुकवाया गया और जांच की आदेश दिए गए है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…