फाइनल मैच पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर व वेस्टर्न सुपर किंग मुजफ्फरनगर के बीच…
सहारा सीएसडी ग्राउंड गोमती नगर लखनऊ में आज खेला गया…
लखनऊ 14 फरवरी। यूपी,पी डब्ल्यू डी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित द्वारा बताया गया कि यू पी, पी डब्ल्यू डी स्पोर्ट्स क्लब द्वितीय चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर व वेस्टर्न सुपर किंग मुजफ्फरनगर के बीच सहारा सीएसडी ग्राउंड गोमती नगर लखनऊ में आज खेला गया, जिसमें वेस्टर्न सुपर किंग के कप्तान द्वारा टॉस जीतकर पहले फील्डिंग किए जाने का फैसला लिया गया। पहले बैटिंग करते हुए पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर ने 9 विकेट गंवाकर 138 रन बनाए, जिसमें अंशुमान यादव ने 45 रन की शानदार पारी खेली, जिसके जवाब में वेस्टर्न सुपर किंग 10 विकेट गंवाकर 116 रन ही बना सकी, उनकी तरफ से मनीष द्वारा शानदार 56 रन की पारी खेली गई ।
पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर की तरफ से शानदार बैटिंग ,बॉलिंग करते हुए आलोक चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया और उनकी तरफ से अमान द्वारा हैट्रिक लेकर अपनी टीम को 22 रन से जीत दिलाई गई। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राजपाल सिंह व विशिष्टअतिथि मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग गोंडा, अरविंद जैन, मुख्य अभियन्ता मुख्यालय (दो) आर सी शुक्ला, मुख्य अभियंता मुख्यालय (वन) संजय श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता रावत वैयक्तिक सहायक मिनिस्टीरियल श्रीमती रेखा केसरवानी, संघ के पदाधिकारी, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष एन डी द्विवेदी, टेक्निकल एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुरेश, वीरेंद्र यादव, ओम प्रकाश, राम लखन, वर्क चार्ज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव, सुनील यादव, जेपी तिवारी, खंडीय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री जे पी पांडे उपस्थित रहे ।सभी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया और सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई।कार्यक्रम और यूपी स्पोर्ट्स क्लब के सभी पदाधिकारियों की भी सराहना की गई। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड वेस्टर्न किंग के खिलाड़ी मनीष को मिला तथा बेस्ट बॉलर अंकुर व बेस्ट फील्डर राजेश को दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…