पुलिस कार्यवाही में 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी राजा उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार किया…
जनपद आगरा/ दिनांक 14-02-2021 को थाना बरहन व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर आगरा जलेसर रोड़ पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, पुलिस टीम द्वारा की गई पुलिस कार्यवाही में 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी राजा उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस, 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद आगरा व जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न थानो में लूट, चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त लूट की कई घटनाओ में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना बरहन पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राजा उर्फ राजकुमार निवासी उंघनी थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद हालपता चन्द्रवार गेट जोशियान मोहल्ला थाना लाईनपार जनपद फिरोजाबाद, हालपता विकास नगर थाना हाइवे जनपद मथुरा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…