*नदी के पास मिला शव,पहले मारी गोली फिर युवक की गला रेत कर की हत्या*
*शाहजहांपुर।* उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में घर से निकले एक युवक निर्मम तरीके है हत्या कर दी गई। युवक का गला रेता गया और उससे गोली भी मारी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार,थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ीगाड़ीपुर निवासी अफजान(18) बीती रात अपने घर से मोटरसाइकिल पर निकला था। देर रात तक घर बापस न लौटने पर परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। शनिवार को फिर से उसकी तलाश शुरू की गई। थाना रोजा क्षेत्र में संजय सरस्वती स्कूल के पास खनौत नदी किनारे उसका शव एक खेत से बरामद हुआ है। शव से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली है। शव के गले में रस्सी पड़ी हुई थी। गले पर धारदार हथियार के निशान थे और सीने पर गोली का निशान मौजूद था। सूचना पर रोजा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई, क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और परिजनों से भी पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि अफजान कल शाम को दवा लेकर लखनऊ से लौटा था। लेकिन कुछ देर बाद आधे घण्टे में बापस घर आने की बात कहकर भाई की मोटरसाइकिलसे निकला गया। रात को जब फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था।परिजनों ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि युवक की हत्या की गई है। परिजनों ने रंजिश से इनकार कर रहे है।शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।