दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सात बदमाशों को किया…
नोएडा, 11 फरवरी नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सात बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने बताया, ‘‘थाना बादलपुर पुलिस बृहस्पतिवार सुबह अंबेडकर पार्क के पास जांच कर रही थी। इस दौरान एक कार में सवार कुछ लोग आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से देवेंद्र, रविंद्र तथा भोपाल नामक तीन बदमाश घायल हो गए। मौके से भागे इनके कुछ साथियों को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान महिपाल उर्फ अल्लू, सत्येंद्र, धर्मेंद्र, जितेंद्र के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से एक कार, एक पिस्तौल, एक राइफल, देसी तमंचा, कारतूस बरामद किये गये हैं।
अधिकारी ने बताया कि इन बदमाशों ने मंगलवार को गिरधरपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दिनदहाड़े गोली चलाई जिसमें अमित और सलेख की मौत हो गई थी। वहीं, प्रेम नामक युवक का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोहरे हत्याकांड में आरोपी देवेंद्र, रविंद्र तथा भोपाल की गिरफ्तारी पर 25- 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…