चमोली: तपोवन टनल के अंदर भरा पानी, रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन…

चमोली: तपोवन टनल के अंदर भरा पानी, रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन…

बचावकर्मी सुरंग से बाहर निकले…

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ग्लेशियर टूटने के बाद आई त्रासदी के 5 वें दिन भी लोगों की तलाश जारी है,इस बीच तपोवन टनल में फंसे 30 से ज्यादा मजदूरों को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा है,क्योंकि सुरंग के अंदर अचानक पानी भरने लगा था।
अलकनंदा नदी और ऋषिगंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसके बाद तपोवन टनल में भी पानी आने लगा। टनल में पानी आने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया और बचाव दल को सुरंग से बाहर निकलना पड़ा।
इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने बयान जारी कर बताया था कि ग्लेशियर टूटने के बाद आई बाढ़ से मची तबाही में अब तक 35 लोगों के शव बरामद हुए हैं,जिनमें से 10 शवों की शिनाख्त हो पाई,वहीं अब तक कुल 204 लोग लापता हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…