जमीन हड़पने के लिए बेटे ने बुजुर्ग मां को घर से निकाला…
भाई, उसकी पत्नी व बच्चों को पीटा, मां ने पुलिस में की शिकायत…
जेवर। किशोरपुर गांव में बेटे ने अपनी विधवा बुजुर्ग मां समेत अपने भाई, उसकी पत्नी और बच्चों को मारपीट कर घर से बहार निकाल दिया। मां ने अपने बेटे के खिलाफ जेवर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
गांव किशोरपुर निवासी विधवा ओमवती देवी ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटा सतीश ने मकान और प्लॉट को कब्जाने के उद्देश्य से उनको, अपने भाई शिवकुमार, उसकी पत्नी बबीता देवी, पौत्र अनमोल और गौरी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। ओमवती ने आरोप कि उनके पति की मृत्यु के बाद आरोपी बेटे ने तीन बीघा जमीन को बिकवा दिया था इस मामले में एसएसआई महेंद्र सिंह चौहान का कहना है की मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…