प्रशिक्षकों का प्रशिक्षक (टीओटी) कार्यक्रम में मास्टर टेªनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम कल…
लखनऊ 10 फरवरी। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ योजनान्तर्गत राजमिस्त्री, पम्प आॅपरेटर, प्लम्बर, फिटर, मोटर मैकेनिक तथा इलेक्ट्रिशियन को जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर टेªनर को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जायेगा।
यह जानकारी अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन सुरेन्द्र राम ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया कि टेªनर को प्रशिक्षण देने हेतु कल दिनांक 11 फरवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ स्थित मार्स हाॅल में ‘प्रशिक्षकों का प्रशिक्षक’ (टीओटी) कार्यक्रम में मास्टर टेªनर को प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 600 मास्टर टेªनर प्रशिक्षण प्राप्त करके प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर 4-4 टेªनर को प्रशिक्षण देंगेे। उन्होंने बताया कि समस्त टेªनर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त प्रदेश के समस्त जनपदों में विकास खण्ड स्तर पर राजमिस्त्री, पम्प आॅपरेटर, प्लम्बर, फिटर, मोटर मैकेनिक तथा इलेक्ट्रीशियन को प्रशिक्षण दिया जायेगा। सायं 05 बजे जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह के कर कमलों द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…