थाना कोतवाली बागपत व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 06 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार…
बागपत/ दिनांक 09.02.2021 को थाना कोतवाली बागपत व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नैथला मोड़ के पास से पुलिस कार्यवाही में 06 शातिर अभियुक्त 1-प्रदीप कुमार उर्फ चिन्टू, 2-उत्तम, 3-जसवन्त, 4-अमित, 5-छोटू, 6-गोबिन्दा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 82 एलईडी, 200 एलईडी स्टैण्ड, चोरी की 03 मोटर साइकिल, 04 अवैध तमंचा, 04 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जो जनपद बागपत व आस -पास के जनपदो व पंजाब , दिल्ली , हरियाणा आदि प्रान्तो से ट्रक, आयसर कैन्टर तथा मोटर साइकिले चोरी व लूट कर, उन्हे दिल्ली में ले जाकर बेच देते है। गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप के विरूद्ध जनपद बागपत व दिल्ली प्रान्त के विभिन्न थानो में चोरी, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…