पुलिस कार्यवाही के दौरान 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया…
फिरोजाबाद/ दिनांक 10.02.2021 को थाना नारखी व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चिलर के पास से बदमाशों की घेरा बन्दी की गई तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, पुलिस टीम द्वारा पुलिस कार्यवाही के दौरान 03 शातिर अभियुक्तों 1-अजय उर्फ पकौडी, 2-हनी उर्फ प्रदीप कुमार, 3-रवि को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 09 मैगजीन इन्सास, 180 कारतूस इन्सास, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस 02 अवैध तमंचा 12 बोर, 06 जीवित कारतूस, 01 टैम्पो वाहन आदि बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, दिनांक 07/08-02-2021 की रात्रि में एनएच-2 बाईपास के किनारे खड़ी सेना के प्राइवेट गाड़ी से अभियुक्तों द्वारा 09 मैगजीन इन्सास व 180 कारतूस चोरी की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना नारखी पर मु0अ0सं0 53 / 2021 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे, गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद 09 मैगजीन इन्सास सरकारी व 180 कारतूस इन्सास उक्त घटना से सम्बन्धित है। गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ पकौड़ी (गिरोह का सरगना) के विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद, आगरा, इटावा के विभिन्न थानो में चोरी, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 21 अभियोग एवं अभियुक्त रवि के विरूद्ध जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न थानो में चोरी, हत्या, एनडीपीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 5 अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना नारखी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…