*जीएसटी की क्षेत्रीय अपीलीय पीठ खुलने से व्यापारियों को राहत*

*जीएसटी की क्षेत्रीय अपीलीय पीठ खुलने से व्यापारियों को राहत*

 

 

*गाजियाबाद/उत्तर प्रदेश।* जीएसटी के वादों की अपील के लिए गाजियाबाद समेत प्रदेश के चार जनपद में क्षेत्रीय अपीलीय अधिकरण खुलने से यहां के व्यापारियों को राहत मिलेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने उच्च न्यायालय इस निर्णय को व्यापारीहित में सराहनीय कदम बताया।

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री तिलकराज अरोड़ा और महानगराध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने बताया कि संगठन की यह पुरानी मांग है। जीएसटी काउंसिल से उत्तर प्रदेश राज्य अपीलीय अधिकरण पीठ और गाजियाबाद के आसपड़ोस के जिलों के व्यापारियों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय अधिकरण पीठ खोलने की मांग की जा रही थी। उच्च न्यायालय से गाजियाबाद में क्षेत्रीय पीठ खोलने का आदेश दिया गया है। इससे संगठन और जिले के व्यापारियों में खुशी है। गर्ग ने बताया कि जीएसटी के विवादों के मामले की सुनवाई के लिए पश्चिमी उप्र के गाजियाबाद में पीठ खुलने से लाखों कारोबारियों को राहत मिलेगी। उन्हें केस और अपील के लिए दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इससे व्यापारियों का समय और धन भी बचेगा। इसी साल अप्रैल से यह पीठ शुरु होने का अनुमान है।