ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में बना डाले 596 रन

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, यहां कुछ भी हो सकता है, कोई भी बड़े से बड़ा रिकॉर्ड कभी भी टूट सकता है। ऑस्ट्रेलिया में एसएसीए पीसी स्टेटवाइड सुपर विमेंस 1 ग्रेड मैच में नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट और पोर्ट एडिलेड के बीच मैच में ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी। नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 596 रन बना डाले।

टेगन मैकफेरलिन, सैम बेट्स और टबीथा सेविल और डार्सी ब्राउन ने सेंचुरी ठोकी। इन चारों की सेंचुरी के दम पर ही नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट ने 50 ओवर में 596 रन बना डाले। मैकफेरलिन ने सबसे ज्यादा 136 रनों का योगदान दिया था। एक और मजेदार बात ये रही कि नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की ओर से महज तीन छक्के लगे जबकि 64 चौके जड़े गए। 88 एक्स्ट्रा रन मिले।

जवाब में पोर्ट एडिलेड की टीम महज 25 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह से नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट ने मैच 571 रनों से जीत लिया।