सरकार ने पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज झांसी के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में वृहद निर्माण कार्य के अंतर्गत प्रावधानित धनराशि पांच करोड़ रुपये अवमुक्त…
लखनऊ 09 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने पैरामेडिकल ट्रेनिंग कॉलेज झांसी के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में वृहद निर्माण कार्य के अंतर्गत प्रावधानित धनराशि पांच करोड़ रुपये अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रायोजना का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में अवश्य पूर्ण कर लिया जाए। कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, संबंधित प्रधानाचार्य एवं कार्यदायी संस्था की होगी। कार्यदायी संस्था को दो माह की आवश्यकता के अनुसार धनराशि अवमुक्त की जाएगी। विभागाध्यक्ष कार्यालय में तैनात वित्त नियंत्रक का यह उत्तरदायित्व होगा कि धनराशि का कोषागार से आहरण दो-दो माह की आवश्यकता के अनुसार ही किया जाए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…