दहेज के लिए महिला की पीट पीटकर हत्या, हिरासत में पति…
तहरीर पर पुलिस पहले ही कर चुकी है पति समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज…
मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव तलहैटा में दहेज लोभी ससुरालियों ने मारपीट कर विवाहिता की हत्या कर दी। पिछले कई दिनों से महिला मेरठ के अस्पताल में जिदगी और मौत के बीच झूल रही थी। मंगलवार देर उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले में पहले ही आरोपित पति, सास व ननद के खिलाफ दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चुकी है। बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपित पति को भी हिरासत में ले लिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना निवाड़ी के ग्यासपुर क्षेत्र निवासी सुरेश चंद की बेटी पारुल की शादी जनवरी 2018 में गांव तलहैटा निवासी अंकुर से हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले लगातार उससे दहेज की मांग कर रहे थे। इसको लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था। पारुल ने कई बार अपने पिता से भी इस बारे में बताया जिस पर दोनों परिवारों ने बैठकर आपस में समझौता कर लिया। लेकिन, कुछ समय बाद फिर ससुराल के लोग उस पर दहेज के दबाव बनाने लगे। कुछ दिन पहले भी ससुरालियों ने पारुल से मायके जाकर दहेज लाने के लिए कहा। विरोध करने पर ससुराल के लोगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिर आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के चलते मेरठ के अस्पताल में रेफर कर दिया। इसकी जानकारी पारुल के स्वजन को लगी, तो वे भी अस्पताल पहुंचे। तभी से पारुल का वहां उपचार चल रहा था। इस बीच ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य उनसे मिलने तक अस्पताल नहीं आया। मामले में पारुल के पिता सुरेश ने आरोपित पति अंकुर, सास सुनीता और ननद हिमानी के खिलाफ चार जनवरी को भोजपुर थाने में तहरीर दी थी। इस बीच मंगलवार देर रात अस्पताल में ही पारुल की मौत हो गई। इस बारे में सीओ मोदीनगर सुनील कुमार का कहना है कि मामले में पति समेत ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना अधिनियम, गैरइरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…