संपूर्ण समाधान दिवस में 102 शिकायतों में 1 का हुआ निस्तारण…
बाकी शिकायतें ठंडे बस्ते में फरियादी निराश नजर आए…
मोहनलालगंज जहां आम जनमानस में संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर लोगों में आशाएं होती हैं कि कहीं पर शिकायत ना सुनी जाने पर संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने पर न्याय मिल सकता है लेकिन लोगों की आस है तब दम तोड़ देती है जब कई किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद फरियादी संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचते हैं और अफसर वहां से नदारद रहते हैं। नए साल 2021 का पहला संपूर्ण समाधान दिवस में मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी विकास सिंह ही नदारद मिले। वही अन्य अफसरों की बात की जाए तो ज्यादातर अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस से नदारत थे लेकिन जब उपजिलाधिकारी ही संपूर्ण समाधान दिवस पर समय से नहीं पहुंचे तो अन्य अफसरों की क्या बात की जाए। वहीँ अफसरों के न पहुंचने से फरियादी निराश नजर आए। वहीँ मुख्यमंत्री के आदेशों की अफसरों को शायद कोई परवाह नहीं रहती है तभी तो मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बावजूद भी अधिकारी समय पर पहुंचना उचित नहीं समझते हैं। अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे 102 शिकायतों में से केवल एक का ही मौके पर समाधान हो सका। वहीँ हर बार की तरह ठंडे बस्ते में चली गई। जिन की सुध लेना भी शायद कोई अधिकारी उचित नहीं समझेगा। आज संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 शिकायते आयी जिनमे सबसे ज्यादा राजस्व की 46 शिकायतें आई वहीँ पुलिस की 11,विकास की 31,समाज कल्याण की 1,स्वास्थ्य की 14 शिकायतें आयी जिनमे मात्रा एक शिकायत का ही मौके पर निस्तारण किया गया बाकी शिकायत पत्र हर बार की तरह ठन्डे बस्ते में चली गईं।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…