मार्क वॉ, पॉन्टिंग जैसे दिग्गजों का था दावा- भारत हारेगा 0-4 से सीरीज,

मार्क वॉ, पॉन्टिंग जैसे दिग्गजों का था दावा- भारत हारेगा 0-4 से सीरीज…

अब लक्ष्मण ने दिया जवाब…

 

नई दिल्ली, 05 जनवरी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही है। बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। मार्क वॉ, रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गजों ने दावा किया था कि भारत 4 मैचों की इस सीरीज को 0-4 से हारेगा, अब टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने निशाना साधा है।

टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से खेला गया जहां भारतीय टीम को तीसरे ही दिन 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर एडिलेड टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए। वहीं, पेसर मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए।

ऐसे में टीम इंडिया से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत की उम्मीद नहीं लगाई जा रही थी। फिर विराट की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने अगुआई की और टीम ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की।

मेलबर्न टेस्ट से पहले मार्क वॉ, रिकी पॉन्टिंग जैसे ऑस्ट्रेलिया के कुछ दिग्गजों ने दावा किया था कि भारत इस सीरीज में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाएगा। अब पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने उन पर निशाना साधा है।

लक्ष्मण ने ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ टीवी शो में कहा, ‘क्रिकेट पूरी तरह अनिश्चितताओं का खेल है। आप अनुमान नहीं लगा सकते कि आगे क्या होने वाला है। टीम इंडिया 36 रन पर (एडिलेड टेस्ट में) सिमटी, विराट कोहली भारत लौटे, शमी सीरीज से बाहर हुए, ऐसा होने के बावजूद भी आप किसी टीम को खत्म या गुजरा हुआ नहीं मान सकते, खास तौर से इस भारतीय टीम को।’

उन्होंने आगे कहा, ‘साल 2018-19 में हमने देखा था कि भारत ने किस तरह ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराया और पहली बार टेस्ट सीरीज जीती। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी टीम को खत्म नहीं माना जाना चाहिए।’

सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है। वहीं, उमेश यादव की जगह टीम में लाए गए ‘यॉर्कर किंग’ टी नटराजन भी प्लेइंग-XI में शामिल किए जा सकते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …