यू पी महोत्सव में काव्य संग्रह “पानी में भी प्यास…”

यू पी महोत्सव में काव्य संग्रह “पानी में भी प्यास…”

का हुआ भव्य लोकार्पण संग कवि सम्मेलन…

लखनऊ। कवितालोक के बैनर तले कवयित्री रेनू द्विवेदी प्रणीत “पानी में भी प्यास” हिंदी छन्दों पर आधारित गीतिका संग्रह का भव्य लोकार्पण  यूपी महोत्सव, पोस्टल ग्राउंड, अलीगंज में विधिवत सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य ओम नीरव ने की मुख्य अतिथि स्माइल मैन डॉ सर्वेश अस्थाना , विशिष्ट अतिथि डॉ शोभा दीक्षित “भावना” रहीं। कार्यक्रम के संचालक मुख्य वक्ता डॉ शिव  मंगल सिंह “मंगल” रहे । कार्यक्रम का संयोजन विनोद कुमार द्विवेदी ने किया। डॉ शोभा दीक्षित की वाणी वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
समारोह में उपस्थिति रहने वाले साहित्यकारों में सुलतान शाकिर हाशमी, चन्द्रदेव दीक्षित, अनिता श्रीवास्तव, इंद्रजीत कौर, कुँवर कुसुमेश, मुकुल महान, नरेंद्र भूषण,  श्रीश चन्द्र दीक्षित, डॉ शोभा त्रिपाठी, सरला शर्मा, प्रतिभा गुप्ता, निर्भय नारायण गुप्त, सर्वेश कुमार शर्मा, अनूप, मनोज मिश्र, अमित अवस्थी, डाॅ हरि फैजाबादी, अंजू हरि फैजाबादी, सुभाषचन्द्र “रसिया”, वर्षा श्रीवास्तव, शिखा सिंह “प्रज्ञा”, सरिता कटियार, प्रिया सिंह, स्वाति मिश्रा, आशी द्विवेदी, गणेश द्विवेदी आदि थे। कवयित्री आसमां, प्रतिभा गुप्ता व वर्षा श्रीवास्तव ने  “पानी मे भी प्यास” से गीतिकाओं का काव्यपाठ भी किया। कवयित्री अल्का अस्थाना ने आभार व्यक्त किया ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…