उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया…

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया…

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,31,890 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,43,48,477 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 769 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 12,858 कोरोना के एक्टिव मामले में संे 5269 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,321 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मंे अपना ईलाज करा रहे हंै। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 1179 लोग तथा अब तक कुल 5,66,910 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 96.39 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,80,567 क्षेत्रों में 5,01,724 टीम दिवस के माध्यम से 3,10,56,949 घरों के 15,10,41,445 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4649 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 3,45,123 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि ड्रग्स कन्ट्रोलर आॅफ इण्डिया द्वारा आज 02 कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। वैक्सीनेशन की तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में लखनऊ के 06 स्थानों पर ड्राई रन चलाया गया तथा प्रदेश में 05 जनवरी से ड्राई रन चलाया जायेगा। यह अभियान प्रत्येक जनपद के 06 स्थानों पर जिनमें 03 शहरी क्षेत्र तथा 03 ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियां चल रही है, जिसके अन्तर्गत कोविड चेन का विस्तार, स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही वैक्सीन रखने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को चरणबद्ध तरीके से लगाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…