*कोविड-19 के नियम तोड़ने वाले 50 पर केस*
*दादरी।* कलौंदा गांव में तीन दिन पहले बिना अनुमति के स्वागत समारोह और पार्टी की सदस्यता के आयोजन का वीडियो वायरल हो रहा था। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष आजाद मलिक समेत 50 के खिलाफ रिपोर्ट की है। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि 1 जनवरी को जारचा के कलौंदा गांव में आजाद मलिक का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस आयोजन में करीब 40 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इस आयोजन के लिए पार्टी ने पुलिस द्वारा कोई अनुमति नहीं ली थी। धारा-144 और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया गया। इसके चलते एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष आजाद मलिक समेत 50 के खिलाफ रिपोर्ट की गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…