युवाओं की अच्छी सेहत व उनका स्वस्थ रहना जरूरी- कौशल किशोर…
एलजेए अध्यक्ष व रिमोट सेंसिंग सेंटर के चेयरमैन द्वारा जिम संचालक के कार्य की सराहना…
“आऊट राॅक” जिम की प्रथम वर्षगांठ पर कार्यक्रम…
लखनऊ। शहर में दिनों-दिन बढ़ते जा रहे प्रदूषण, काम की भागम-भाग के बीच इंसान अपनी सेहत व शरीर का ख्याल नहीं रख पाता हैं और न ही शहर में उनके शरीर को चमकाने-सुधारने के कोई बहुत अच्छे फिटनेस “अस्पताल” यानि कि व्यायामशाला व जिम हैं। ऐसे में जब अच्छे जिम खुलते हैं तो लोगों को खासकर अपने शरीर का ख्याल रखने वाले/युवा वर्ग को बहुत प्रसन्नता होती है, ऐसा ही एक जिम “आऊट राॅक” के आज एक वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद कौशल किशोर, रिमोट सेंसिंग सेंटर के चेयरमैन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुधाकर त्रिपाठी, लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी जय नारायण शुक्ला, बुद्धेश्वर विकास महासभा के अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं प्रवक्ता प्रदीप तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए।
इस अवसर पर सांसद कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि आज युवाओं का शारीरिक रुप से फिट होना जरूरी है और ये काम आशीष वर्मा बखूबी कर रहे हैं। उन्होने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। अन्य सभी वक्ताओं ने भी कहा कि युवा देश का उज्जवल भविष्य है, उनकी सेहत का अच्छा बना रहना जरूरी है।
सीतापुर रोड पर खदरा में खुले “आऊट राॅक” के संचालक आशीष वर्मा ने बताया कि जिम सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। उनके अनुसार महिलाएं/युवतियां सुबह-शाम काम में व्यस्त रहतीं हैं, उनके लिए दोपहर में महिला ट्रेनर की विशेष ब्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में संपादक मो. इनाम खान, एलजेए के महामंत्री विजय आनंद वर्मा, पत्रकार सुनील पांडेय, एसपी सत्यार्थी आदि लोग एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं। सभी लोगों का जितेंद्र कुमार वर्मा ने आभार व्यक्त किया। (2 जनवरी 2021)
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,